Blog

  • Uttarakhand Government: उत्तराखंड में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कर रही प्रयास

    Uttarakhand Government: उत्तराखंड में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कर रही प्रयास

    उत्तरकाशी : Uttarakhand Government उत्तराखंड में जहां मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर बड़े-बड़े कार्य किया जा रहे हैं तो वही उत्तरकाशी के डुंडा ब्लाक के उत्तराखंड महिला स्मेकित योजना के अन्तर्गत उत्तराखंड महिला स्मेकित योजना के अन्तर्गतसंस्था का इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा डुंडा प्रखंड के मातली गांव की 25 महिलाओं को ऑर्गेनिक ब्यूटी सोप मेकिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़े: Assassination Attempt On Sukhbir Singh Badal: पंजाब के स्वर्ण मंदिर में तपस्या कर रहे सुखबीर सिंह बादल पर अज्ञात व्यक्ति ने चलाई गोली, आरोपी गिरफ्तार

    Uttarakhand Government प्रशिक्षण के आठवें दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान व डीपीओ बाल विकास यशोदा बिष्ट ने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को अपने अपने विभागों से सम्बन्धित विकास योजनाओं की जानकारी देकर जागरूकता किया। किया जा रहा है साथ ही महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

    देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे tv9bharat.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें tv9bharat.com

  • Assassination Attempt On Sukhbir Singh Badal: पंजाब के स्वर्ण मंदिर में तपस्या कर रहे सुखबीर सिंह बादल पर अज्ञात व्यक्ति ने चलाई गोली, आरोपी गिरफ्तार

    Assassination Attempt On Sukhbir Singh Badal: पंजाब के स्वर्ण मंदिर में तपस्या कर रहे सुखबीर सिंह बादल पर अज्ञात व्यक्ति ने चलाई गोली, आरोपी गिरफ्तार

    अमृतसर: Assassination Attempt On Sukhbir Singh Badal शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने उस समय गोली चलाई, जब वे अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर तपस्या कर रहे थे।

    पूर्व प्रमुख बादल समेत एसएडी नेताओं पर गोली चलाने वाले शूटर की पहचान पुलिस ने नारायण सिंह चौरा के रूप में की है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे काबू कर लिया और पकड़ लिया।

    Jharkhand Fire: रांची के बाजार में इमारत में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं!

    Assassination Attempt On Sukhbir Singh Badal एडीसीपी हरपाल सिंह ने कहा, “यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे…सुखबीर जी को उचित सुरक्षा दी गई थी…नारायण सिंह चौरा (हमलावर) कल भी यहां था…आज भी उसने सबसे पहले गुरु को नमन किया…” जब उनसे पूछा गया कि क्या गोली से किसी को चोट लगी है, तो उन्होंने कहा, “नहीं।”

    Assassination Attempt On Sukhbir Singh Badal सिंह ने कहा, “सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। उस व्यक्ति (शूटर) ने कुछ शरारत करने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका।”    पुलिस अधिकारी ने कहा कि बादल को चोट नहीं आई है।

     नीले रंग की ‘सेवादार’ वर्दी पहने बादल स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर बैठे थे और उनके गले में एक पट्टिका कार्ड था, जो 2007 से 2017 तक उनके कार्यकाल के दौरान धार्मिक कदाचार के लिए अकाल तख्त बोर्ड द्वारा घोषित ‘तनखाह’ धार्मिक दंड का हिस्सा था। अचानक एक व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। उनके आस-पास खड़े लोगों ने तुरंत शूटर को पकड़ लिया।

    बादल को अगस्त में अकाल तख्त द्वारा ‘तनखैया’ (धार्मिक कदाचार का दोषी) घोषित किया गया था, जिसने उनके लिए धार्मिक दंड की घोषणा की थी। बादल, जिन्होंने 2007 से 2017 तक पंजाब के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया, स्वर्ण मंदिर में ‘सेवादार’ कार्य कर रहे हैं – बर्तन धोना, जूते और बाथरूम साफ करना। अकाल तख्त ने 2007 से 2017 तक पंजाब में अकाली दल और उसकी सरकार द्वारा की गई “गलतियों” और “कुछ निर्णयों” का हवाला देते हुए उन्हें यह सजा सुनाई। अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, “…सबसे पहले मैं गुरु नानक का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। यहां सेवक सेवा कर रहे थे।

     अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल गुरु रामदास द्वार पर चौकीदार बनकर बैठे थे। उन पर गोली चलाई गई…मैं गुरु नानक का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने अपने सेवक को बचा लिया…यह बहुत बड़ी घटना है, पंजाब को किस दौर में धकेला जा रहा है?…मैं पंजाब के सीएम से पूछना चाहता हूं कि आप पंजाब को कहां ले जाना चाहते हैं?…हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मैं यहां के सुरक्षाकर्मियों का भी शुक्रिया अदा करता हूं। अगर उन्होंने तुरंत कार्रवाई नहीं की होती…घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए…हम अपनी ‘सेवा’ जारी रखेंगे…”

    देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे tv9bharat.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें tv9bharat.com

  • Jharkhand Fire: रांची के बाजार में इमारत में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं!

    Jharkhand Fire: रांची के बाजार में इमारत में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं!

    रांची: Jharkhand Fire रांची में बुधवार को एक व्यस्त बाजार के बीच स्थित एक इमारत में आग लग गई। डोरंडा फायर स्टेशन के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार, “पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और अब आग पूरी तरह से बुझ गई है।

    Jharkhand Fire हमारा मानना ​​है कि यह सामान्य आग थी। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।” आग की घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। वीडियो में दमकल विभाग व्यस्त बाजार में आग बुझाते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि दर्शक इमारत में लगी आग को देख रहे हैं।

    देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे tv9bharat.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें tv9bharat.com